इस अधिनियम के मद संख्या 17 ( नियमावली ) में उप-खण्ड 1 के खण्ड 4 के तहत,
प्रत्येक सार्वजिनक प्राधिकारी एक सौ बीस दिनों के भीतर
इस अधिनियम के उपबन्धों के अधीन रहते हुए ,
सभी नागरिकों को सूचना का अधिकार होगा ।
सूचना का अधिकार, 2005 ( जहां यह अधिनियम संदर्भित है ) के तहत इस अधिनियम के उपबन्धों के अधीन रहते हुए, सभी नागरिकों को अपने सभी अभिलेखों को सम्यक रूप से सूचीपत्रित और अनुक्रमणिकाबद्ध ऐसी रीति और रूप में रखेगा, जो इस अधिनियम के अधीन सूचना के अधिकार को सुकर बनाता है और सुनिश्चित करेगा कि ऐसे सभी अभिलेख, जो कम्प्यूटरीकृत किए जाने के लिए समुचित है, युक्तियुक्त समय के भीतर और संसाधनों की उपलभ्यता के अधीन रहते हुए, कम्प्यूटीकृत और विभिन्न प्रणालियों पर संपूर्ण देश में नेटवर्क के माध्यम से संबद्ध हैं जिससे कि ऐसे अभिलेख तक पहुंच को सुकर बनाया जा सके । एच एस सी सी ( इंडिया ) लि. ( भारत सरकार का उद्यम ), नौएडा एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, जिसका प्रशासनिक नियंत्रण स्वास्थ्य एसं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन है ।
इस अधिनियम के उप-खण्ड (ख) धारा 4 (1) भाग - ।। के तहत , एच एस सी सी कार्यालय से संबंधित सूचनाएं निम्नलिखित है :-
क्रम संख्या विषय
1. अपने संगठन की विशिष्टियां, कृत्य और कर्त्तव्य
2. अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की शक्तियां और कर्त्तव्य
3. विनिश्चय करने की प्रक्रिया में पालन की जाने वाली प्रक्रिया जिसमें पर्यवेक्षण और उत्तरदायित्व के माध्यम सम्मिलित हैं ।
4. अपने कृत्यों के निर्वहन के लिए स्वयं द्वारा स्थापित मापमान
5. अपने द्वारा या अपने नियंत्रणाधीन धारित या अपने कर्मचारियों द्वारा अपने कृत्यों के निर्वहन के लिए प्रयोग किए गए नियम, विनियम, अनुदेश, निर्देशिका और अभिलेख
6. ऐसे दस्तावेजों के, जो उसके द्वारा धारित या उसके नियंत्रणाधीन हैं, प्रवर्गों का विवरण
7. किसी व्यवस्था की विशिष्टियां, जो उसकी नीति की संरचना या उसके कार्यान्वयन के संबंध में जनता के सदस्यों से परामर्श के लिए या उनके द्वारा अभ्यावेदन के लिए विद्यमान हैं ।
8. ऐसे बोर्डों, परिषदों समितियों और अन्य निकायों के, जिनमें दो या अधिक व्यक्ति हैं, जिनका उसके भागरूप में या इस बारे में सलाह देने के प्रयोजन के लिए गठन किया गया है और इस बारे में कि क्या उन बोर्डों , परिषदों, समितियों और अन्य निकायों की बैठकें जनता के लिए खुली होंगी या ऐसी बैठकों के कार्यवृत्त तक जनता की पहुँच होगी, विवरण
9. अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की निर्देशिका
10. अपने प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी द्वारा प्राप्त मासिक पारिश्रमिक जिसके अन्तर्गत प्रतिकर की प्रणाली भी है, जो उसके विनियमों में यथा उपबंधित हो
11. सभी योजनाओं, प्रस्तावित व्ययों और किए गए संवितरणों पर रिपोर्टों की विशिष्टियां उपदर्शित करते हुए अपने प्रत्येक अभिकरण को आबंटित बजट
12. सहायिकी कार्यक्रमों के निष्पादन की रीति जिसमें आबंटित राशि और ऐसे कार्यक्रमों के फ।यदाग्राहियों के ब्यौरे सम्मिलित हैं ।
13. अपने द्वारा अनुदत्त रियायतों, अनुज्ञापत्रों या प्राधिकारों के प्राप्तिकर्ताओं की विशिष्टियां
14. किसी इलैक्ट्रानिक रूप में सूचना के संबंध में ब्यौरे जो उसको उपलब्ध हों या उसके द्वारा धारित हों
15. सूचना अभिप्राप्त करने के लिए नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं की विशिष्टियां, जिनमें किसी पुस्तकालय या वाचन कक्ष के, यदि लोक उपयोग के लिए अनुरक्षित हैं तो, कार्यकरण घंटे सम्मिलित हैं
16. लोक सूचना अधिकारियों के नाम, पदनाम और अन्य विशिष्टियां
17. अन्य महत्वपूर्ण सूचना
1. अपने संगठन की विशिष्टियां , कृत्य और कर्त्तव्य
एच एस सी सी ( इंडिया ) लि. एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, जिसका प्रशासनिक नियंत्रण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन है । कम्पनी ने भारत और विदेश में हैल्थ-केयर और अन्य सामाजिक क्षेत्रों की विभिन्न प्रतिष्टित संव्यवसायिक परामर्शदायी सेवाओं का कार्य कर रही है । एच एस सी सी कम्पनी के पास पूर्णरूप से सुसंगठित एवं अनुभवी संव्यवसायिक जैसे ; ( स्वास्थ्य योजना -निर्माता एवं अर्थशास्त्री, डाक्टर, बायो-मेडिकल इंजीनियर, कम्प्यूटर विशेषज्ञ, फ।र्माशिष्ट, वास्तुविद्ध एवं जन-स्वास्थ्य इंजीनियर इत्यादि) रोल पर तथा हैल्थ माध्यमों से जुडे विभिन्न कार्य-कलापों के संव्यावसायिक परामर्शदाताओं का नेटवर्क कार्यरत है ।
कम्पनी के पास हैल्थ-केयर माध्यमों का सूचीस्तंभ उपलब्ध है जिसमें विभिन्न कार्यकलाप जैसे ; संकल्पनात्मक शिक्षण, हैल्थ-केयर सुविधाओं के डिजाइन, परियोजना प्रबंधन, प्रापण एवं आपूर्ति, लॉजिस्टीक एवं संस्थापन को प्रशिक्षण एवं पूनःप्रशिक्षण के द्वारा कार्य-कुशलता से चालू किया जाता है ।
2. अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की शक्तियां और कर्त्तव्य
एच एस सी सी कम्पनी अधिनियम, 1956 के तहत पंजीकृत है तथा जिसका प्रशासनिक नियंत्रण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन है एवं वाणिज्यिक संगठन के रूप में कार्यरत है । कम्पनी के अधिकारियों की शक्तियां शक्तियों का प्रत्यायोजन के रूप में परिभाषित की गई हैं । समय-समय पर कार्य समनुदेशित किये जाते हैं ।
3. विनिश्चय करने की प्रक्रिया में पालन की जाने वाली प्रक्रिया जिसमें पर्यवेक्षण और उत्तरदायित्व के माध्यम सम्मिलित हैं ।
संगठन का ठांचा
4. अपने कृत्यों के निर्वहन के लिए स्वयं द्वारा स्थापित मापमान
॰ परामर्शदायी सेवाओं में गुणवत्ता, नवीनता और नेतृत्व
॰ ग्राहकों के विश्वास को बनाये रखना
॰ सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता
॰ उत्कृष्टतम कार्यात्मकता का प्रचालन तथा सर्वश्रेष्ट उपलब्धि की कार्यशैली का निर्माण करना
॰ विद्वता कार्य-शैली निरंतर बनाये रखना सुनिश्चित करना
5. अपने द्वारा या अपने नियंत्रणाधीन धारित या अपने कर्मचारियों द्वारा अपने कृत्यों के निर्वहन के लिए प्रयोग किए गए निर्यम , विनियम , अनुदेश , निर्देशिका और अभिलेख
एच एस सी सी कम्पनी अनुमोदित किये गये नियमों / विनियमों का कार्यान्वयन हेतु उनका पालन करती है । इस उददेश्य से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित हैं : -
॰ संस्था की बहिर्नियमावली तथा संस्था के अंतर्नियम
॰ कर्मचारियों के हितों से संबंधित नितियां
॰ आचरण, अनुशासन तथा अपील नियम
6. ऐसे दस्तावेजों के , जो उसके द्वारा धारित या उसके नियंत्रणाधीन हैं , प्रवर्गों का विवरण
कम्पनी के पास उसके कारोबार प्रचालन संबंधी सभी तकनीकी एवं वाणिज्यिक आवश्यक दस्तावेजों के साथ- साथ कर्मचारियों का डाटा भी है ।
7. किसी व्यवस्था की विशिष्टियां, जो उसकी नीति की संरचना या उसके कार्यान्वयन के संबंध में जनता के सदस्यों से परामर्श के लिए या उनके द्वारा अभ्यावेदन के लिए विद्यमान हैं ।
एच एस सी सी कम्पनी अधिनियम, 1956 के तहत पंजीकृत है तथा जिसका प्रशासनिक नियंत्रण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन है एवं वाणिज्यिक संगठन के रूप में कार्यरत है । कम्पनी विभिन्न सरकारी अधिकारियों / समितियों के बीच नियमित कार्यरत है तथा सार्वजनिक निकायों पर लागू आडिट माध्यमों के तहत लेखों की नियमित आडिट-जांच करवाती है ।
8. ऐसे बोर्डों , परिषदों , समितियों और अन्य निकायों के , जिनमें दो या अधिक व्यक्ति हैं, जिनका उसके भागरूप में या इस बारे में सलाह देने के प्रयोजन के लिए गठन किया गया है और इस बारे में कि क्या उन बोर्डों , परिषदों , समितियों और अन्य निकायों की बैठकें जनता के लिए खुली होंगी या ऐसी बैठकों के कार्यवृत्त तक जनता की पहुँच होगी , विवरण ।
यहां इस प्रकार की कोई समिति कार्यरत नहीं है जिसकी बैठकें जनता के लिए खुली होगी या जिनके कार्यवृत्त तक जनता की पहुँच होगी ।
9. अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की निर्देशिका
10. अपने प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी द्वारा प्राप्त मासिक पारिश्रमिक जिसके अन्तर्गत प्रतिकर की प्रणाली भी है , जो उसके विनियमों में यथा उपबंधित हो ।
11. सभी योजनाओं , प्रस्तावित व्ययों और किए गए संवितरणों पर रिपोर्टों की विशिष्टियां उपदर्शित करते हुए अपने प्रत्येक अभिकरण को आबंटित बजट
- लागू नहीं -
12. सहायिकी कार्यक्रमों के निष्पादन की रीति जिसमें आबंटित राशि और ऐसे कार्यक्रमों के फ।यदाग्राहियों के ब्यौरे सम्मिलित हैं ।
- लागू नहीं -
13. अपने द्वारा अनुदत्त रियायतों , अनुज्ञापत्रों या प्राधिकारों के प्राप्तिकर्ताओं की विशिष्टियां
- लागू नहीं -
14. किसी इलैक्ट्रानिक रूप में सूचना के संबंध में ब्यौरे जो उसको उपलब्ध हों या उसके द्वारा धारित हों
कम्पनी के बारे में , उसके कार्य प्रचालन एवं कार्यों इत्यादि सूचनाएं www.hsccltd.co.in, www.hsccltd.com पर उपलब्ध हैं ।
15. सूचना अभिप्राप्त करने के लिए नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं की विशिष्टियां , जिनमें किसी
पुस्तकालय या वाचन कक्ष के , यदि लोक उपयोग के लिए अनुरक्षित हैं तो, कार्यकरण घंटे सम्मिलित हैं ।
कम्पनी का कोई भी सार्वजनिक पुस्तकालय नहीं है ।
16. लोक सूचना अधिकारियों के नाम , पदनाम और अन्य विशिष्टियां
Jh ch- ds- eSuu- जन सूचना अधिकारी
एच एस सी सी ( इंडिया ) लिमिटेड
ई - 6 ( ए ) , सैक्टर - 1 ,
नौएडा - 201301
दूरभाष - 0120 - 2519949
फ़ैक्स - 0120 - 2542447
Jh ,l- ,- mLekuh - अपील प्राधिकारी
एच एस सी सी ( इंडिया ) लिमिटेड
ई - 6 ( ए ) , सैक्टर - 1 ,
नौएडा - 201301
दूरभाष - 0120 - 2545961
फ़ैक्स - 0120 - 2542447
17. अन्य महत्वपूर्ण सूचना
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक , सार्वजनिक जन शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में निर्धारित दरें
सभी प्रेषित धन राशि एच एस सी सी (इंडिया) लि. के पक्ष में देय दिल्ली / नौएडा में देय डिमाण्ड ड्राफट द्वारा स्वीकार किये जाते हैं ।
एच एस सी सी ( इंडिया ) लिमिटेड
एच एस सी सी में पद एवं वेतनमान
पदों के स्तर पर आई. डी. ए. वेतनमान
uke
loZ @ Jh
in
bZ&esy
VsyhQksu uEcj
Kkus'k ik.Ms;
v/;{k ,oa izca/k funs'kd
इस ईमेल पते को संरक्षित किया जा रहा है स्पैम बॉट से ! आपको यह देखने के लिए जावास्क्रिप्ट सक्रिय होना चहिये
91-120-2542445
91-120-2540027
,l- ds- tSu
funs'kd & bathfu;fjax
इस ईमेल पते को संरक्षित किया जा रहा है स्पैम बॉट से ! आपको यह देखने के लिए जावास्क्रिप्ट सक्रिय होना चहिये
91-120-2519979
एच एस सी सी ( इंडिया ) लिमिटेड
एच एस सी सी में पद एवं वेतनमान
in
Lrj
osrueku
vkbZ-Mh-,- iSVuZ&vuqlkj
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
lh
65000-75000
निदेशक
lh
51300-73000
कार्यपालक निदेशक
ई - 8
51300-73000
मुख्य महाप्रबंधक
ई - 7
43200-66000
महाप्रबंधक
ई - 6
36600-62000
उप - महाप्रबंधक
ई - 5
32900-58000
वरिष्ट प्रबंधक
ई - 4
29100-54500
प्रबंधक
ई - 3
24900-50500
उप - प्रबंधक
ई - 2
20600-46500
सहायक प्रबंधक
ई - 1
16400-40500
कार्यपालक
ई - 0
12600-32500
वरिष्ट कार्यपालक सहायक / कार्यपालक सहायक इंजीनियर / डिजाइन इंजीनियर एस. जी./ वरिष्ट पी. ए. श्रेणी- ।